ग्राम
समाचार नारायणपुर:
नारायणपुर
प्रखंड क्षेत्र के रामनगर पाण्डेडीह के पास रात्रि में किसी अज्ञात वाहन के द्वारा
सैकड़ों मंगुरी मछली फेंका हुआ देखा गया है। लोगों ने अनुमान लगाया की किसी वैन से
इस सड़ी गली मछली को बड़ी ही चालाकी के साथ सुनसान जगह पर फेंक कर चला गया। वहीं यह
भी अंदेशा लगाया जा रहा है की रात में किसी वाहन का दुर्घटना यहां हुआ होगा, जिससे सारी मछली को छोड़ कर वाहन फरार
हो गया है। मछली फेके जाने से आसपास के इलाको में बदबू फ़ैल गयी है जिससे आसपास के
लोगो को काफी दिक्कत हो रही है। वही साथ ही इस रास्ते से गुज़र रहे राहगीरों को भी बदबू
फैलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अमरनाथ
मिश्रा, ग्राम समाचार, नारायणपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें