ग्राम समाचार, साहेबगंज ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के मंडरो अंचल में प्रशासन ने अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पोकलेन मशीनें जब्त की हैं। उपायुक्त महोदय के निर्देश पर मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे यह छापेमारी अभियान चलाया गया। कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी, साहिबगंज अमर जाॅन आईन्द ने किया। उनके साथ अंचल अधिकारी बासुकीनाथ टुडू, राजस्व उप निरीक्षक संजय गुप्ता, अंचल निरीक्षक मो० फारूक एवं QRT टीम शामिल रही। टीम जब बेलभद्री मौजा स्थित खनन स्थल पर पहुंची, तो वहां कार्यरत सभी व्यक्ति भाग खड़े हुए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी और कागजातों की जांच भी संभव नहीं हो पाई।
छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि खनन स्थल पर कार्यरत 8 पोकलेन मशीनों को दाग संख्या-20 के समीप झाड़ियों एवं पहाड़ की तलहटी में छुपा दिया गया था और उनके रास्ते पर जानबूझकर मिट्टी डालकर अवरुद्ध किया गया था। जांच में सामने आया कि लगभग 5 से 6 अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन हो रहा था। प्रशासन ने जब्त की गई सभी मशीनों को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी की अभिरक्षा में सौंप दिया है। साथ ही, अज्ञात खननकर्ता, खनन पट्टाधारी एवं पोकलेन मशीनों के चालक/मालिकों के विरुद्ध झारखंड लघु खनिज समन्वयन नियमावली 2004, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई को क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें