Rewari News : वन्य प्राणी टाइगर की सूचना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की



राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का अभ्यारण से निकले वन्य प्राणी टाइगर की सूचना के बाद दोनों प्रदेश की वन विभाग की टीम और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। बाघ को लेकर अलवर वन मंडल द्वारा जारी अलर्ट के बाद रेवाड़ी डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाघ का रेस्क्यू करने में वन मंडल अलवर का सहयोग करें। उन्होंने पत्थर, लकड़ी आदि मारकर वन्य जीव को परेशान ना करें। डीसी राहुल हुड्डा ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा किसुरक्षा के दृष्टिगत व जनहित में सुबह 7 बजे से पहले एवं सायंकाल 5 बजे के बाद खेतों में न जाएं और किसी भी स्थिति में अकेले खेतों में विचरण न करें। बाघ के दिखाई देने पर अथवा किसी मवेशी के वन्यजीव द्वारा शिकार होने पर तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित करें। बाघ दिखाई देने पर भीड़ एवं शोर ना करें, पत्थर, लकड़ी आदि मारकर वन्य जीव को परेशान न करें। आमजन किसी भी प्रकार की अफवाह पर भरोसा ना कर अवांछित गतिविधि से बचें एवं उक्त चेतावनी की पालना कर नर बाघ रेस्क्यू करने में वन विभाग का सहयोग करें। रेवाड़ी उपायुक्त कैंप कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-224444 पर बाघ से संबंधित सूचना दें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें