Banka News: मंदार पुत्र दुर्रानी कप सिजन-1 का मंदार पुत्र इकबाल दुर्रानी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार फाउंडेशन एक नई सूबह ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मंदार पुत्र दुर्रानी कप सीजन - 1 का भव्य आगाज बुधवार को सबलपुर पंचायत के बंसीपुर मैदान में हुआ। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंदार पुत्र सह सामवेदी लेखक इकबाल दुर्रानी, सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह तथा सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम मंदार फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष बिकाश सिंह तोमर तथा मुखिया निखिल बहादुर सिंह के द्वारा इकबाल दुर्रानी सहित आए हुए अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया, जिसके बाद निखिल बहादुर सिंह तथा बिकाश सिंह तोमर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चार दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चांदन तथा बाराहाट के बिच खेला गया, जिसमें बाराहाट की टीम दस ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी, वहीं इसके जवाब में उतरी चांदन की 

टीम ने 4 विकेट पर 81 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। वहीं इस मैच के मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी संस्था की कोषाध्यक्ष खुशबु दुबे तथा पंजवारा थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के द्वारा प्रिंस कुमार को दिया गया। वहीं दूसरा मैच सबलपुर तथा चांदन टीम के बिच खेला गया, जिसमें मैच ड्रा होने के बाद सबलपुर की महाकाल टीम ने सुपर ओवर में चांदन की टीम को परास्त करते हुए मैच अपने नाम किया। वहीं इस मैच के मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अमन कुमार को संस्था के संस्थापक बिकाश सिंह, कोषाध्यक्ष खुशबू दुबे, फिजिकल ट्रेनर एनके सिंह तथा छोटू सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। वहीं इस मैच की सफलता को लेकर मंदार फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य तथा फिजिकल ट्रेनर बीएसएफ एन के सिंह, मोनू सिंह, राजा सिंह, वसीम आलम, रिशु सिंह, विक्की कुमार, अम्पायर की भूमिका में बलवीर चौधरी और दीदार अंसारी तथा कमेंटेटर की भूमिका में सन्नी सिंह और दिशाम मुजीम्मल काफी तत्पर दिख रहे थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें