Godda News: राज्य कुश्ती प्रतियोगिता हेतु टीम रांची रवाना



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में 22 से 24 दिसंबर तक रांची के होटवार में आयोजित "24वीं झारखंड राज्य पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता" के लिए गोड्डा की पुरुष एवं महिला टीम गुरुवार शाम ट्रेन से रांची के लिए प्रस्थान की। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया की टीम के पुरुष वर्ग में जहां पदकवीर रौशन कुमार साह, राहुल कुमार, अंकित टुडू, लक्ष्मण बेसरा एवं पियूष साह के अलावा मो. साजिद, कृष्णा यादव, पवन यादव, सादिक फरहान, कपिल मंडल, कुणाल कुमार यादव, रौशन कुमार साह, रवि शंकर यादव, सोनी पासवान एवं जीत सिंह के नाम शामिल हैं वहीं महिला वर्ग में चांदनी कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय गोड्डा की शिला मुर्मू एवं पिंकी कुमारी, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय की रानी कुमारी एवं प्रिंसी कुमारी व कस्तूरबा विद्यालय ठाकुर गंगटी की मेरी सोरेन को शामिल किया गया है। कस्तूरबा विद्यालय ठाकुर गंगटी की स्पोर्ट्स टीचर लीना सोरेन को महिला टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। टीम को गोड्डा स्टेशन से सचिव श्री झा के अलावा उपाध्यक्ष द्वय अखिल कुमार झा एवं आशुतोष झा, संयुक्त सचिव दयाशंकर, सदस्य रोहित पासवान व अंकित सिंह सहित कस्तूरबा विद्यालय ठाकुर गंगटी की वार्डन मृदुला कुमारी, शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार सिंह, रवि सिंह, अजय कुमार राय, अनंत यादव, संजीव रंजन, सनी भारती, अनुपक कुमार मिश्रा, कोमल प्रसाद साहू, अनिल हांसदा एवं अभिवावक चंदन सिंह ने अपनी शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें