ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर थाना कांड संख्या 166/23 के अभियुक्त इन्द्रदेव तांती के 25 वर्षीय पुत्र रोहित तांती को आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्त्व में महिला थाना बांका के पु अ नि पायल कुमारी व आनंदपुर ओ पी के पु अ नि श्याम जी रजक आदि पुलिस बल के संयुक्त में टीम गठित कर मंगलवार देर रात गुप्त सूचना पर बेलहर थाना क्षेत्र के दमजोर गांव से फरार चल रहे अभियुक्त को ससुराल से गिरफ्तार कर आनंदपुर थाना लाकर अग्रिम कार्रवाई करते बांका जेल भेज दिया। इस आशय कि जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आनंदपुर थाना कांड संख्या 166/23 ओबलिक धारा 376/379/419/420/421 IPC के तहत
कटोरिया रेफरल अस्पताल में मेडिकल व करोना जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई करते हुए बुधवार को बांका जेल भेज दिया। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त रोहित तांती अपने विधवा भाभी को शादी करने का झांसा देकर अवैध संबंध बना रहा था। कारण एक वर्ष पूर्व तथाकथित विधवा महिला के पति परदेश में किसी कम्पनी में काम करने के दौरान मौत हो गया था। जिसे लेकर कम्पनी द्वारा मृतक के पत्नी को सहयोग स्वरूप मोटी रकम दी गई थी। भाभी को मोटी रकम मिलने के बाद विधवा भाभी को पत्नी बनाने झांसा देकर । कुछ दिन बाद बेलहर थाना क्षेत्र के दमजोर गांव अवस्थित तांती टोला में शादी रचा कर पत्नी के साथ रहने लगा। जिससे आहत तथाकथित विधवा महिला ने यौन शोषण का मामला आनंदपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें