भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा रेवाड़ी द्वारा संचालित विवेकानंद कौशल केंद्र पर पढ़ाई कर रहे बच्चो के साथ आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब पॉजिटिव हैल्थ रेवाड़ी द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन रेवाड़ी डॉ. सुरेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. आर बी यादव एवम डॉ. दीपक यादव, श्री श्याम बहादुर सेवा मंडल संस्था सदस्य एवम भारत विकास परिषद सदस्य उपस्थित रहें।
लायंस क्लब के सरंक्षक डॉ. आदेश सक्सेना, अध्यक्ष डॉ. अक्षय एवम प्रोजेक्ट संयोजक डॉ. रिजुल सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य युवा पीढ़ी में अपने समाज के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास दिलाना और केंद्र में आने वाले बच्चो में प्यार, स्नेह और अपनेपन की भावना उत्पन्न करना है।
सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने अपने उधबोधन में कहा कि बच्चे जन्म के समय भगवान का रूप होते है हम उनको जैसी शिक्षा देंगे वो वैसे ही बन जायेंगे। उन्होंने भारत विकास परिषद और लायंस क्लब की इस नेक कार्य हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की ओर आगे हर तरह का सहयोग का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में विवेकानंद अध्यक्ष श्री मोहन गोयल , रेवाड़ी शाखा अध्यक्ष श्री रमेश सचदेवा, श्री प्रशांत गुप्ता, श्री नरेश यादव, श्री जगमोहन, श्रीमती प्रवीण मेहता, श्रीमती मृदुला, डॉ. सुप्रतीक्ष यादव, डॉ. प्रशांत यादव, डॉ. कंचन सैनी, डॉ डिंपल गुप्ता, पत्रकार अमित सैनी, श्री अंकेश भार्गव एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें