रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के जिला अध्यक्ष समय सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसानों और महिलाओं के बारे में बोले गए अभद्र शब्दों की निंदा करते हुए उसका पुतला फूंका गया और कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए सरकार से उस बड़बोले मंत्री को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई।
इसी के साथ भावांतर व फसल बीमा सम्बंधित सभी लम्बित मांगों को पूरा करने की मांग की गई अगर समय रहते सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो किसान मजदूर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस मौके पर महिला जिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिशान, महासचिव मुन्नी बूढ़पुर, राजकुमार, वजीर सिंह, महावीर, ओमप्रकाश, कैलाश चंद, मास्टर लालचंद, सवाचंद नंबरदार, अशोक कुमार, शीशराम, राजकुमार ढिल्लों व अन्य किसान मजदूर नेता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें