वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टर्स फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज' तथा एशियन बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टर्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को पुनः भारत एवं विश्व भर में बाडी बिल्डिंग एवं फिटनेस खेल के प्रति गत 25 वर्षों से किये गये उनके अतुलनीय योगदान के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन फार फिटनेस, हेल्थ, फिजीकल एजूकेशन एवं आयरन गेम्स के अध्यक्ष तथा वर्ल्ड स्ट्रैंथ लिफिटंग फैडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कोकब अजीम (Dr. Kaukab Azeem) ने अमित स्वामी को 'अवार्ड ऑफ ऑनर' भेंट करके सम्मानित किया है। अमित स्वामी ने कहा कि वह सम्मान पाकर अभिभूत है और इस सम्मान के लिए डॉ. कोकब अजीम एवं उनकी संस्थाओं के प्रति आभारी हैं। डॉ. कोकब अजीम, एम. कॉम, एम.पी.एड. एम.फिल., पी.एच.डी., डी. लिट आनर्स (आस्ट्रेलिया) (M.Com., M.P.Ed., M.Phil, Ph.D, D.Litt, Hon (Aus) साइंटीफिक एडवाजर्स आफ द फाउंडेशन फार ग्लोबल कम्यूनिटी हैल्थ, अमेरिका में कार्यरत हैं। अमित स्वामी को इस सम्मान के लिए विभिन्न संस्थाओं, खिलाड़ियों, खेल एवं सामाजिक संगठनों ने बधाई प्रेषित की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें