हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के तहत ग्रांट ऑफ वेरियस अवार्ड समारोह का आयोजन हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में किया गया।
इस आयोजन में राज्य स्तरीय भारत स्काउट एंड गाइड के तहत कब व बुलबुल में राज्य स्तरीय बेस्ट कब( Best cub) का अवार्ड राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगलेश्वर के छात्र विवेक पुत्र श्री रविंद्र कुमार को महामहिम राज्यपाल श्री भंडारू दत्तात्रेय के द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इससे राजकिय प्राथमिक पाठशाला मंगलेश्वर के स्कूल प्रभारी राजेंद्र रावत व शिक्षक दयानंद मेहरा सोमवीर कादायन व बच्चों के माता-पिता और गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक राजेंद्र रावत ने छात्र को भारत स्काउट एंड गाइड के तहत कब एवं बुलबुल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया बच्चों में सेवाभाव, देश के प्रति प्रेमभाव की भावना का विकास किया। स्कूल के बहुत से छात्र भारत स्काउट गाइड में कब बुलबुल कैंप में चतुर्थ चरण कर चुके हैं। इनमें से विवेक ने बहुत ही अच्छा कार्य किया और उसे बेस्ट कब (Best Cub )का अवार्ड दिया गया। छात्र ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया।
संस्कृत अध्यापक चंद्रहास एवं पूर्व जिला प्रधान चंद्रहास ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड में कब बुलबुल में बच्चों को सेवाभाव, स्वच्छता, देश के प्रति प्रेम, एवं जीवन में मुश्किलों का डटकर मुकाबला करना सिखाया जाता है। विवेक ने राज्य स्तरीय बेस्ट कब का अवार्ड जीत कर अपने माता-पिता का नाम एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है। उनको बधाई देता हूं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। गांव के लोगों ने महिपाल, बतो देवी, शारदा AWW, व शशि शर्मा ने छात्र को बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें