Rewari News : दिल्ली रोड स्थित पैंटालूम शोरूम पर R4 फिटनेस स्टूडियो हाईटेक जिम का उद्घाटन हुआ



रेवाड़ी में दिल्ली रोड स्थित यादव समारोह स्थल के निकट टीम R4 फिटनेस स्टूडियो नामक हाईटेक जिम का उद्घाटन मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर एशिया एवं मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह तथा एशियाई बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिदेशक व वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन के एंबेसडर एट लार्ज अमित स्वामी द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। 



कार्यक्रम के आरंभ में जिम के संचालक आशीष सचदेवा, जितेंद्र कुमार व उनकी टीम ने अतिथियों का बुक्के भेंट कर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में हितेंद्र सिंह ने कहा कि व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं तथा पौष्टिक आहार ले व जंक फूड से बचे। ताकि स्वस्थ रह सके और बीमारियों से दूर रहे। साथ उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग खेल को अमित स्वामी जैसे प्रमोटर्स एवं पदाधिकारी की आवश्यकता है जो इस खेल को बढ़ावा दे सके तथा इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों का भविष्य सवार सके। साथ ही हितेंद्र सिंह ने कहा कि जीवन में कभी हार ना माने और दृढ़ संकल्प रखते हुए आगे बढ़े तो एक दिन निश्चित रूप से जीत प्राप्त होगी। अमित स्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि जितेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ी देश का गौरव है और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते बॉडीबिल्डिंग में देश का नाम रोशन किया और इतने पदक जीते। अमित स्वामी ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। 



इस अवसर पर जिम संगठन रेवाड़ी के मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार प्रिंस ग्रोवर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। आशीष सचदेवा एवं जितेंद्र कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। हितेंद्र सिंह एवं अमित स्वामी ने आशीष सचदेवा एवं जितेंद्र कुमार को इस प्रकार के आधुनिक जिम की शुरुआत करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर व्यायाम के कई मुकाबले रखे गए एवं विजेताओं को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन मलिक एडवोकेट, अनिल ठकराल, रवि ठकराल, विवेक भयाना, जॉनी ग्रोवर, अभिषेक शर्मा, परमप्रीत कालड़ा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रियंका कुमारी द्वारा किया गया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें