भारतीय किसान यूनियन द्वारा कल अनाज मंडी बावल में किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का 89 वां जन्मदिन मनाया जाएगा। गौरतलब है कि बावल अनाज मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद शुरू कराने की मांग को लेकर किसान यूनियन द्वारा धरना दिया जा रहा है तथा इसी कडी में 9 अक्टुबर की पंचायत रखी गई है। आज बावल अनाज मंडी में बाजरा की व्यवसायिक खरीद शुरू की गई है। ऐसे में देखना यह है कि क्या सरकार सभी किसानों को MSP का भाव देगी या केवल किसानों के साथ छलावा ही करेगी फिलहाल किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है।
आगे की रूपरेखा के लिए कल धरना स्थल पर किसान नेता स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन के मौके पर विचार विमर्श किया जाएगा। आज धरना की अध्यक्षता सुमेर सिह बनीपुर ने की तथा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत, जिलाध्यक्ष भजनलाल खटाणा, बावल खण्ड अध्यक्ष महेंद्र ककरावत व अनेक किसान मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें