रेवाड़ी। शहर के प्रतिष्ठित टॉरस शिक्षण संस्थान में गत दिवस शारदीय नवरात्रों के पावन त्योहार को बहुत ही हर्षोल्लास तथा धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. बलबीर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को पौराणिक कथाओं के माध्यम से यह बताया कि हम नवरात्रे के पावन त्योहार को प्रत्येक वर्ष क्यों मनाते हैं।
इसके बाद सभी ने मिलकर अम्बे जी की आरती का समूह में गायन किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने इस पावन अवसर पर एक दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। अभिभावकों ने कहा कि टॉरस शिक्षण संस्थान में बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा संस्कार भी सिखाए जाते हैं, और हमें गर्व है कि हमारे बच्चे इस संस्थान में पढ़ रहे हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद का वितरण कराया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें