Godda News : झारोटेफ जिला कार्यकारणी की बैठक अयोजित ; लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय



रविवार को स्थानीय शिक्षक सदन, नहर चौक, गोड्डा में एनएमओपीएस/झारोटेफ के नवगठित जिला कार्यकारणी की एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 नवंबर 2023 तक झारोटेफ के प्रखंड कार्यकारणी का पुनर्गठन किया जायेगा। इसके निमित्त अधिसूचना शीघ्र जारी कर दिया जायेगा। नए पेंशन स्कीम से पुराने पेंशन स्कीम में कन्वर्ट हुए कर्मियों की संख्या लगभग 4500 है जिन्हें प्रखंड कार्यकारणी पुनर्गठन से पूर्व प्रखंडवार व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने का निर्णय लिया गया। सभी  शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों का जीपीएफ नंबर का हार्ड कॉपी आवंटित होने के बाद इसे झारोटेफ के जिला कार्यकारिणी सदस्यों  द्वारा सभी कर्मियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए नामित जिला कार्यकारिणी  सदस्यों का एक  शिष्ट मंडल यथाशीघ्र जिला कोषागार पदाधिकारी, गोड्डा से मिलेंगे। उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि झारोटेफ के सभी कार्यकारणी सदस्यों के लिए ड्रेस कोड राज्य कार्यकारिणी द्वारा निर्धारित कलर    में लागू किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष द्वारा संधारित कैसबुक का अनुमोदन भी किया गया। विदित हो कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है उन राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम अभी तक लागू नहीं किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक नई पेंशन स्कीम को ओल्ड पेंशन स्कीम में कन्वर्ट नहीं किया गया है। केंद्र सरकार तथा सभी राज्य राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने हेतु 1अक्टूबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में लगभग 10 लाख कर्मियों की भीड़ जुटी थी। 

बैठक में जिला अध्यक्ष डा. सुमन कुमार, जिला सचिव सुभाष चन्द्र, जिला मिडिया प्रभारी राजीव साह, जिला उपाध्यक्ष रीतेश रंजन, जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद, महिला अध्यक्षा मीना सोरेन, संयुक्त सचिव मुरारी प्रसाद शर्मा, सज्जाद आलम, प्रीति प्रिया, आराधना कुमारी, अवध किशोर ठाकुर, शम्स परवेज,राजेंद्र पंडित, मनोज कुमार, निलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

- ग्राम समाचार , गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - संपादक

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें