ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के पुर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत पिंड़रा गांव अवस्थित पहाड नाथ मंदिर का दान पात्र अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी नागा साधु बाबा बसंत पुरी ने आनंदपुर ओ पी आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन बताया गया की बीते रात अज्ञात चोर ने मंदिर के बाहर रखे दान पात्र चोरी कर लिया है, जिसमें भक्तो द्वारा दिये चढ़ावा का पैसा लगभग बीस से पच्चीस हजार
रुपए नगद एवं चांदी का त्रिशूल था। उन्होंने बताया की इसके पूर्व भी दान पात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए का नगदी चोरी कर लिया था। लेकिन चोर का आज तक कोई अता पता नही चला और दुसरी घटना घटित हो गई।जबकी उसी चढ़ावा के पैसे से मंदिर के विकास कार्य लगाया जा रहा था।इस संबंध में आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की प्राप्त आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें