Godda News:रसोई का बिगड़ा बजट दाल में जीरा का तड़का ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन चरितार्थ कर रहा है



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रोज बा रोज बढ़ती जा रही महंगाई से आम लोग परेशान हैं| इसका असर रसोई के बजट में दिखने लगा है| गैस में ₹200 कम कर देने से रसोई की बजट पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि सभी प्रकार की दाल सहित चीनी, सरसों तेल, जीरा, गोलकी, चावल, आटा सहित अन्य खाद्य सामग्री के दाम बढ़ गये हैं| पिछले दो माह में अरहर दाल में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है| वर्तमान में अरहर दाल 165 रुपये प्रति किलो है. जबकि, जुलाई में 150 रुपये किलो बिक रही थी. वहीं, चना दाल 70 से बढ़ कर 85 रुपये, मसूर दाल 75 रुपये से बढ़ कर 85 रुपये किलो हो गयी है वहीं लूज आटा 30 से बढ़ कर 32 रुपये किलो हो गया है| बेसन, चना सत्तू और काबुली चना भी महंगा | बेसन, चना सत्तू और काबुली चना भी महंगा हो गया है. बेसन 100 से बढ़ कर 110 रुपये, चना सत्तू 130 से बढ़ कर 150 रुपये और छोटा दाना वाला काबुली चना 90 से बढ़ कर 140 रुपये प्रति किलो हो गया है | जीरा 780 रुपये किलो | मसालों के दाम भी आसमान पर पहुंच गये हैं. गोलकी के पीछे जीरा हो लिया है. जीरा 740 से बढ़ कर 780 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. इसी प्रकार, गोलकी 800 से बढ़ कर 850 रुपये प्रति किलो हो गयी है. वहीं, मोटा सौंफ में 250 रुपये प्रति किलो की तेजी है. यह 400 रुपये से बढ़ कर 650 रुपये प्रति किलो हो गया है इलाइची 4,000 रुपये | दो माह में इलाइची में 1,500 रुपये की तेजी आयी है. जुलाई में इलाइची 2,500 रुपये किलो थी. वर्तमान में 4,000 रुपये किलो बिक रही है. जबकि, लौंग 1,000 से बढ़ कर 1,600 रुपये प्रति किलो और बादाम 720 रुपये से बढ़ कर 780 रुपये प्रति किलो हो गया है|

बढ़ती जा रही महंगाई पर चांद चौबे की विशेष रिपोर्ट:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें