ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बाँका द्वारा आयोजित 44 वार्षिक साहित्य पखवाड़े के अंतिम दिन होटल वैभव में आयोजित कार्यक्रम में जिला साहित्य समिति के द्वारा सुजीत कुमार संगम को हिंदी साहित्य में उनके उत्कृष्ट लेखन, सृजन, एवं वचन में श्रेष्ठता के लिए साहित्य कुल गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिले के सैकड़ो साहित्यकारों ने सह भागिता निभाई।कार्यक्रम के संयोजक अचल भारती ने सुजीत को एक कुशल साहित्यकार, ओजस्वी युवा कवि, एवं अच्छे उद्घोषक के रूप में उसके उज्वल भविष्य की कामना करते
हुए प्रशस्तिपत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।जिला साहित्य सम्मेलन के संरक्षक शंकर दास जी ने भी सुजीत की भूरी भूरी प्रसंसा की।ज्ञातब्य हो कि सुजीत कुमार संगम बाँका जिला अंतर्गत बाराहाट प्रखंड के बड़ी विषहर गांव के कांग्रेस के नेता श्री सुरेश प्रसाद यादव के कनिष्ठ पुत्र है। सुजीत कवि के साथ साथ उद्घोषक, ब्लॉकर, स्पोर्ट्स कमेंटेटर एवं रचना कार है।इससे पूर्व भी इन्हें दर्जनों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है और वर्तमान में आकाशवाणी भागलपुर में उद्घोषक के रूप में सेवा दे रहे हैं।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें