ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। राष्ट्रीय राजपथ संख्या 333 ए के अंतर्गत आने वाले पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग में पंजवारा में चीर नदी पर अवस्थित 60 साल पुराने पुल को तोड़े जाने का काम गुरुवार से शुरू हो गया। गुरुवार सुबह कंपनी के कर्मियों ने पोकलेन के द्वारा पुल को पूर्वी छोर से तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया।वहीं इस जगह पर प्रस्तावित नए उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को लेकर इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश
निषेध कर दिया गया है एवं पुल से थोड़ी दूरी पर बने डायवर्सन के जरिए छोटी गाड़ियां चल रही है। बताते चलें कि झारखंड के गोड्डा जिला को बांका एवं भागलपुर से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथ सड़क पर 60 साल पुराने पुल को तोड़कर नया उच्च स्तरीय पुल बनाया जाना है। जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं पुल निर्माण कार्य समाप्ति का लक्ष्य दिसम्बर 2024 तक पूरा करना है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें