ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजीव कुमार, डॉ ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा कक्षा अरुण से दशम तक के 400 भैया- बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आँख, कान, मुँह, जीभ, दाँत का परीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा के नेतृत्व में भैया- बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। कार्यक्रम प्रमुख सुनीता कुमारी तथा सहप्रमुख बासुकी प्रसाद साह के द्वारा सफल संचालन किया गया। वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एम कै पब्लिक स्कूल में डा


ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा जांच शिवीर का आयोजन किया गया। जिसमे साठ बच्चों का जांच किया गया। जिसमे बुखार, खांसी आदि की जांच की गई। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह, प्रधानाचार्य निजात खान, सोनल कुमारी, सानु झा, पुजा कुमारी, बिक्रम कुमार, मिठठी कुमारी, ब्युटी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। साथ ही बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र एवं तकनीकी कौशल विकास केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर बौंसी में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक कुमार चंदन, शिक्षक सुमित सागर सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ, बांका।
Editor -
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें