Banka News: जिलाधिकारी बांका ने किया मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना समिति की बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना समिति की बैठक गुरुवार 6 अप्रैल को जिला पदाधिकारी कार्यालय परिसदन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, बांका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बांका,  कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांका एवं अमरपुर, जिला प्रतिनिधि ब्रेडा एवं सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन हेतु कार्यकारिणी एजेंसी मेसर्स, ब्रिज एवं रूफ कंपनी लिमिटेड एवं मेसर्स श्री सावित्री सोलर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मेसर्स, ब्रिज एवं रूफ कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि उनको आवंटित चार प्रखंड धोरैया,  रजौन, बौंसी एवं बाराहाट हेतु 10 अप्रैल तक अपना वेयरहाउस एवं 

सामग्री का वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। यदि निर्धारित तिथि तक वेयर हाउस एवं सामग्री का वेरीफिकेशन नहीं कराने की स्थिति में  नियमानुसार अग्रेतर पर कार्रवाई की जाएगी। मेसर्स श्री सावित्री सोलर प्राइवेट लिमिटेड को शेष बचे पंचायतों जिसका LOI निर्गत किया जा चुका है। उनका शीघ्र PGB जमा करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही जिन पंचायतों में जिला पंचायत कार्यालय द्वारा कार्यआदेश निर्गत किया जा चुका है, उनमें सोलर लाइट अधिष्ठापन में शीघ्रता लाना सुनिश्चित करेंगे।  प्रखंड अमरपुर के ग्राम पंचायत महादेवपुर, प्रखंड फुल्लीडुमर के ग्राम पंचायत राता, प्रखंड शंभूगंज के ग्राम पंचायत झखरा के  संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन हेतु विभाग द्वारा निर्गत आदेशों के अनुकूल शत्-प्रतिशत् अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें