ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- तड़के सुबह आम के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटकी हुई पथरगामा के तुलसीकित्ता ( केशव टिकर) निवासी नारद यादव की 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी की लाश पाए जाने से परिजनों के चित्कार से पूरा गांव मातम में डूब गया है| मिली जानकारी के अनुसार उसी मोहल्ले की एक महिला सुबह शौच के लिए बाबाजी पोखर के बगलगीर आम के बगीचे में जा रही थी तो उसने आम के पेड़ में लटका हुआ शव देखा और भागकर ग्रामीणों को बताई l लाश पाए जाने की सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी अरुण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा l घटना के बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने के कारणों का खुलासा हो पाएगा| उधर लिखित आवेदन देकर बल्बड्डा थाना क्षेत्र के खट्टी ग्राम निवासी स्वर्गीय श्रीधर कापरी के पुत्र मृतिका के भाई रूपलाल कापरी ने नारद यादव और उसके भाई भिखारी यादव एवं अन्य पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई| बताया कि हिंदू रीति रिवाज से 17 वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी पथरगामा के नारद यादव के साथ हुई थी | मेरी बहन के दो पुत्री और 1 पुत्र हैं| बताया कि नारद यादव उसकी बहन के साथ हमेशा मारपीट किया करता था| आज से 6 वर्ष पूर्व भी उसकी बहन को बुरी तरह से मारपीट कर लखन पहाड़ी पहाड़ पर फेंक दिया गया था| जब रेखा को होश आया तो उसने सारा वृत्तांत पिताजी को बताया| उसी वक्त मेरे पिता ने उसे अपने घर ले आया था| बाद में नारद यादव द्वारा माफी मांगे जाने पर सुलहनामा करा कर रेखा देवी को उसके साथ विदा कर दिया गया था l बताया कि मेरी मां सुदो देवी एवं भाभी सविता देवी उनके घर छठ पूजा का प्रसाद लेकर 31 अक्टूबर को संध्या 4 बजे गई थी, परंतु रेखा घर पर नहीं थी| उसके पति ने बताया कि वह कहीं चली गई है| वे दोनों रात्रि में वहीं रुक गए| दूसरे दिन 1 नवंबर को भी उसकी मुलाकात बेटी से नहीं हो पाई तो वे लोग घर लौट गए| आज 4:30 बजे उसे घर पर फोन कर नारद यादव ने बताया कि उसकी बहन फांसी लगाकर मर गई है| थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें