Rewari News : रानी जी की ड्योढ़ी में राव बिजेन्द्र सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि दीं

 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सामाजिक संगठन अहीरवाल आंदोलन के संस्थापक एवं संयोजक राव बिजेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी राजमहल रानी की ड्योढ़ी के प्रांगण में इलाके के प्रबुद्ध जनों के साथ माननीय मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इलाके से आए अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने देश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा हुई। इस मौके पर राव बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि मुलायम सिंह के साथ वह लंबे समय तक जुड़े रहे उनके साथ अतीत के राजनैतिक स्मरणों को याद करते हुए उन्होने बताया कि सन 1994 में उन्होंने मुलायम सिंह की रेवाड़ी में पहली विशाल रैली का आयोजन कर रामपुरा हाऊस के राजनैतिक जनाधार हिला दिया था। जिसके कारण बिरेन्द्र सिंह ने अपने मझौले पुत्र अजीत सिंह के द्वारा विशाल हरियाणा पार्टी को सपा में विलय करना पड़ा था । राव अजीत सिंह के सपा में आने के बाद हरियाणा की सपा ईकाई खंडित होकर बिखर गई। लेकिन, मैंने मुलायम सिंह का साथ कभी नहीं छोड़ा।



उन्होंने यह भी बताया कि पूरे भारत वर्ष में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के बाद एकमात्र मुलायम सिंह यादव ही ऐसे सर्वमान्य नेता रहे जिन्हें नेता जी के नाम से तथा धरती के पुत व लोहिया के दूत के नाम से याद किया जाता है। राव बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश के अब तक के सबसे कुशल रक्षामंत्री के तौर पर सैन्य अधिकारियों के समान व शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को परिवार को सौपने तथा सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था को स्थापित करने का श्रेय मुलायम सिंह को जाता है।


एक साधारण किसान परिवार में जन्मा व्यक्ति अखाड़े के दाव से लेकर राजनीति के दाव में निपुणता हासिल कर भारतीय राजनीति के क्षितिज पर एक ध्रुव तारे की तरह चमकता रहा।


किसानों गरीबों वंचितों शोषितों के मसीहा बनकर आए मुलायम सिंह यादव ने उनके हकों की आवाज को हमेशा बुलंद रखा। उनकी मिलन सारिता का अंदाजा इस बात से सहज लगाया जा सकता है कि मेदांता में उनकी सघंन चिकित्सा के चलते उन्होंने सभी दलिय सीमाओं को तोड़ डाला।
इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला पार्षद नरेश यादव, सेना का बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव, ओपी यादव, ब्रह्मेन्द्र राव, आशीष यादव, राव अमरफूल, दीपक राव, पूर्व रोजगार अधिकारी अशोक कुमार यादव, कुलदीप स्वराज माजरा, कपिल यादव बेरली कलां, हरीश भाटोडा मसानी,ओम कौशल एडवोकेट, प्रमोद अग्रवाल, कन्हैया लाल छुरियावास ,इलाके के जिला पार्षदों, सरपंचों व अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें