Narnaul News : नारनौल में श्री सनातन धर्म सभा की ओर से धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व


ग्राम समाचार न्यूज : नारनौल : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म सभा (रजि.) की तरफ से दशहरे पर बड़ी धूमधाम से रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। रावण दहन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान धर्मचंद छाबड़ा और एसडी एजुकेशन बोर्ड के प्रधान गोविंद भारद्वाज ने बताया कि भगवान श्रीरामजी की शोभायात्रा श्री सनातन धर्म सभा भवन, एएसडी स्कूल, पुल बाजार के प्रांगण से चलकर बजाजा बाजार होते हुए पहले भगवान श्रीसूर्यनारायण मंदिर के लिए निकलेगी। जिसके बाद विधिवत भगवान श्रीसूर्यनारायण जी के डोले को साथ लेकर शोभायात्रा बजाजा बाजार होते हुए मानक चौक, आज़ाद चौक, श्री गौड़ ब्राह्मण सभा, मोहल्ला चौधरियान, महता चौक होते हुए पुरानी मंडी के रास्ते जल महल के पीछे नई अनाज मंडी पहुंचेगी। छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जयपुर के कारीगरों द्वारा निर्मित 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जाएगा। जिसमें जयपुर की विशेष आतिशबाजी देखने को मिलेगी। जबकि दशहरा मैदान को अलवर की मशहूर लाइटिंग द्वारा सजाया जाएगा।

श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान धर्म चंद छाबड़ा और एसडी एजुकेशन बोर्ड के प्रधान गोविंद भारद्वाज ने दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा के विजय जुलूस में शामिल भगवान श्रीराम की सवारी, रावण की सेना एवं दशहरा मैदान में होने वाले राम-रावण युद्ध का मंचन श्री धार्मिक रामलीला ट्रस्ट  (रजि.) चांदूवाड़ा के कलाकारों द्वारा रामलीला ट्रस्ट के संरक्षक सत्यनारायण हरित एवं शंभू दयाल गर्ग की देखरेख में किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर *हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव*, जिला उपायुक्त जे.के. आभीर, एसडीएम मनोज कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, उप प्रधान संजीव यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनीष मित्तल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश यादव, नगर परिषद नारनौल की पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी, प्रमुख समाज सेवी संजय सैनी व नगर परिषद नारनौल के सभी नगर पार्षद कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें