Bounsi News: शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा शराब तस्करी के मामले में कई महीनों से फरार चल रहे एक आरोपी को कल बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गुरुवार को बौंसी स्थित रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया। इस संबंध में बौंसी थानाप्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि 16 मार्च को बिहार-झारखंड सीमा स्थित भलजोर चेक पोस्ट के समीप शराब लदे दो चार पहिया वाहन को जांच के क्रम में पकड़ा गया था। उक्त पकड़े गए प्रथम वाहन, हौंडा सिटी से 159.120 तथा दूसरे वाहन, वेरना गाड़ी से 386.78 लीटर विदेशी 

शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी। उसी समय से आरोपी फरार चल रहा था और पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। घटना के 6 माह के बाद वेरना वाहन के चालक-सह-मालिक को पूछताछ के लिए बौंसी थाने बुलाया गया था। पूछताछ के क्रम में बेगूसराय जिले के मटिहानी थानाक्षेत्र के जगतपुरा गांव के वार्ड नंबर 09 के निवासी श्यामसुंदर सिंह के पुत्र विभूति कुमार को उक्त घटना में आरोप सिद्ध होने पर गिरफ्तार कर लिया गया। थानाप्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में आज गुरुवार को बांका जेल भेज दिया गया।

 कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें