Pathargama News: अपना टोला में कुड़माली नेगाचारी से जितिया पर्व मनाया गया





ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रकृति पर्व जितिआ परब के शुभ अवसर पर प्रखंड के पीपरा पंचायत होपना टोला में रात्रि 9:00 बजे जितिआ परब कुड़मालि नेगाचारि से मनाया गया। वहीं कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि जितिआ परब हमलोगों का सदियों से चला आ रहा है पहले कुंवारी बहन सब करम परब करतीं हैं ठीक उसी के बाद जितिआ परब होता है और जितिआ परब मां बहनें बहुत ही धूमधाम से करतीं हैं अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए जितिआ मांञ से दुवाएं मांगती है कि उनके बाल-बच्चे सदा सुखी संपन्न रहे कभी भी दुःख न हो और मां बहनें सब बहुत परहेज के साथ जितिआ परब करतीं हैं इस परब में भी अनाज से ही संबंधित ही होती है पहले दिन संञजत घर आंगन को साफ सुथरा करके नये नये मिट्टी का बर्तन बांस का डाली खरीद कर उसी में 5 तरह के अन्न कुरथी, चना, घांघरा, मूंग, मटर को नदी, पोखर जाकर वहीं स्नान करके उसी बांस का डाली और मिट्टी का बर्तन में लाकर अपना भूत पीढ़ा के पास रखते हैं और वहां पूजा पाठ प्रणाम करके भंडार घर में रखा जाता है दूसरे दिन उपवास करती हैं उपवास के दिन स्नान करके जितने अन्न को रखा गया था सबको धोकर बांस का डाली में रखा जाता है और उसमें बहुत ही नेग विधि के साथ डाली में खाजा, खीरा, खीरा का पता, केला, सेव, दूध, पानी, आरवा चावल, दुबड़ी घास, धान फूल, अगरबत्ती, बेलनदरी फूल तुलसी पता रखा जाता है और शाम में बलियारी का पूजा होता है उसके बाद रात ईंख (केतारी) का डाल गाड़ कर डाल को पूजते हैं खीरा को बेटा के रूप में पूजा किया जाता है आदिवासियत हमारी संस्कृति है, हमारी पहचान है, हमारा कर्तव्य है  इन्हें बचाकर रखना ही हमारी प्राथमिकता है। इस तरह का नेगाचारि कुड़मी परिवार में अधिकतर किया जाता है उसके बाद सुबह पारना तोड़ा जाता है तब अपने देवा भूता का पूजा करने के बाद वही अन्न को खिचड़ी बना करके प्रसाद के रूप में खातीं है उसके बाद फिर खाना पीना खातीं है। मोके पर उपस्थित कुड़मी विकास मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महतो, अजय भारती, कलावती महतो, अनीता महतो, अंजलि कुमारी, दया महतो, मीणा महतो, मीरा महतो, रूमपा महतो, सोनिया महतो, सोहगी महतो, माधुरी महतो, प्रमिला महतो, जानकी महतो, सावित्री महतो, तोरणा महतो, गीता महतो, सादमुनी आदि दर्जनों करमैती उपस्थित थे।

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें