मेहरमा न्यूज़:- सुड़नी के मेन रोड पर दिनदहाड़े, सारेआम गुंडागर्दी व तालिबान तरीके से लोहे के रड से दों युवक की कर दी पिटाई! जख्मी युवक को किया मायागंज रेफर?

 






 

ग्राम समाचार, सुड़नी:- मेहरमा प्रखण्ड के सुड़नी मेन सड़क पर दिनदहाड़े, खुलेआम गुंडागर्दी व तालिबान तरीके से एवं लोहे के रड से दोनों युवक की कर दी पिटाई! जख्मी युवक को किया मायागंज रेफर! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि ये घटना सुड़नी चौक के एक मेडिकल दुकान के सामने का है! जो कि अपराधीयों ने एक समुह बना कर आया और उन दोनों युवक को तालिबान तरीके से एवं लोहे के रड से जमकर पिटाई कर दिया! और इतना पिटाई किया कि जब तक जमींन पर गिरा नही तब तक छोड़ा नही! उसके बाद उस अपराधीयों के समुह  लोगों को लगा कि अब उनकी मौत हो गई! तब वो सब वहाँ से  फरार हो गये!वहीं स्थानीय लोगों ने सिर्फ तमासा देखता रहा! एवं ये भी बताया गया कि घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मेहरमा थाना स्थित है! वहीं बताया गया कि मेहरमा थाना को सूचना मिलने पर फ़ौरन घटनास्थल पहुच कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है! एवं अन्य की तलाश किया जा रहा है! वहीं बताया गया कि इस तरह की घटना होने से मेहरमा थाना क्षेत्र में दहशत का महौल बन गया है! एवं  जख्मी युवक का नाम मो अशद एवं उनके भाई  मो अकशद बताया गया! एवं उनका घर मेहरमा थाना क्षेत्र के ही हरिपुर गाँव का रहने वाला है! एवं दोनों भाईयों को अपराधियों ने बुरी तरह से मारपीट किया गया है! और लगभग आधा घंटा तक गुंडागर्दी व मारपिट करता रहा! अब ये सवाल उठता है कि क्या ये सब संगठित गिरोह के गुंडे थे या कोई पेशेवर लुटेरे! या फिर  सिर्फ कानून और सुरक्षा तंत्र को चुनौती देने वाले बिगरैल युवकों का समुह था! प्रशासन इनको जो भी कहे लेकिन इससे साफ जाहिर होता हैं कि बेकसुर लोगों को प्रशासन सुरक्षित नहीं रख पा रहा हैं!  

सांवददाता:-  अजय आर्यन, मेहरमा, गोडडा! ग्राम समाचार! 

Share on Google Plus

Editor - अजय आर्यन

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें