Pakur News: पाकुड़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 542 अति संवेदनशील बूथ




ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:- त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 को लेकर उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया संग साझा की सम्पूर्ण जानकारी झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों (14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022) में होंगे चुनाव। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 को लेकर सोमवार को सूचना भवन सभागार कक्ष में उपायुक्त- सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) वरुण रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया संग साझा किया चुनाव से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी। उपायुक्त ने बताया कि झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों (14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022) में चुनाव होंगे। कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने बताया कि प्रथम चरण में 14 मई 2022 को पाकुड़, द्वितीय चरण में 19 मई को महेशपुर,हिरणपुर एवं चतुर्थ चरण में 24 मई को लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया में मतदान की तिथि एवं समय निर्धारित है। वहीं मतगणना की बात करें तो प्रथम चरण का 17 मई, द्वितीय चरण का 22 मई, तृतीय एवं चतुर्थ चरण का 31 मई 2022 को मतगणना किया जाना है। आगे उपायुक्त ने मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के निर्वाचन हेतु जिले में कुल 1704 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 407 सामान्य, 755 संवेदनशील, 542 अतिसंवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है। जिले में कुल 6 प्रखंड अंतर्गत कुल 590957 मतदाता है। इनमें 294763 पुरूष मतदाता एवं 296194 महिला मतदाता शामिल है। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन मतपेटिकाओं के माध्यम से होना है। इनमें कुल मतपेटिकाओं की संख्या 6 प्रखंड अंतर्गत 3617 बड़ा मतपेटिकाएं एवं 1094 मध्य आकार एवं छोटा 704 मतपेटिकाएं है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक चरण के लिए निर्धारित तिथि वार नाम निर्देशन की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी पदों जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य आदि के लिए अलग – अलग निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर पूर्व से ही तैयारियां शुरू है। अधिसूचना जारी होने के बाद से ही सभी कोषांगों को सक्रिय कार्य निष्पादन को कहा गया है। सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है,केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है,जहां कुछ कमियां है उसे दुरूस्त किया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत की कुल संख्या 128, ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों वार्डों की कुल संख्या 1704, ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 128, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 169 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 17 है। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन कार्य में सुरक्षा/विधि व्यवस्था को लेकर तैयारियां होने की बात कहीं। उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों व सामान्य मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध रहेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन, अपर समाहर्ता मंजू रानी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, एलआरडीसी रविंद्र चौधरी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) महेश राम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी दीपाली साह, भूषण कुमार, प्रीतम कुमार उपस्थित थे।

राजेश पांडेय के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें