Chandan News: वाहन चेकिंग में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग्राम समाचार,चांदन,बाँका। काली पूजा एवं आगामी 29 नवम्बर को होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग तेज कर दी गई है इस दौरान चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार के निर्देश पर वाहन चेकिंग चलाया गया जिसमें देवघर-चांदन मुख्य सड़क मार्ग के बेंहगा पुल के समीप चांदन थाने की  गश्ती टीम के  स अ नि जितेंद्र कुमार तिवारी ने रविवार की दोपहर देवघर की ओर से आ रही बिना नम्बर प्लेट के एक स्विफ्ट डिजायर वाहन को तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के डिक्की में रखे अग्रेजी शराब की एक बोतल के साथ चार शराब तस्कर के सरगना को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार चारो युवक शराब तस्कर का सरगना बताया जा रहा है ।जिसके तार बिहार के कई जिलों से जुड़े रहने की पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों 

से मिली जानकारी के अनुसार वाहन जांच के दौरान देवघर की तरफ से आ रहे एक कार को जांच के लिए रोका।तलाशी लेने पर कार की डिक्की से राॅयल स्टैग कंपनी की 750 एम एल की अग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर सरगना दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों सरगना की निशानदेही पर उसके और दो साथियों को एक घंटे के अंदर दर्दमारा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारो आरोपियों की पहचान धनबाद जिला के तोपचाॅची थाना क्षेत्र के बेलाटाॅड़ (कबीरडीह )निवासी मो अरसद, धनबाद जिला के धौलाबाजार निवासी यशवंत कुमार मंडल, भागलपुर जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी अंजन कुमार उर्फ अंजन चौधरी व धनबाद जिला के कतरास थाना क्षेत्र निवासी सुनील सिंह के रूप मे हुई है ।वहीं मंगलवार की सुबह झिंगाझाल पाण्डेयडीह पथ के संत अल्फोंसा स्कुल के समीप गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक से 70 बोतल अग्रेजी शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया । मिली गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ,परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार सुमन एवं ‌स० अ० नि० 

मुखराम सिंह ने अलग अलग जगहों पर कारोबारियों की टोह लेनी शुरू की इसी दौरान दर्दमारा मानिकपुर पथ से झिंगाझाल पाण्डेयडीह पथ की ओर आ रहे दो अलग अलग पैशन प्रो बाइक पर सवार चार युवकों को रूकने का इशारा किया। कारोबारियों को पुलिस के होने की भनक मिलते ही बाइक छोड़कर भागने लगे दो कारोबारियों को तो मौके से 39 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।मगर दो कारोबारियों को तकरीबन दो किलोमीटर दूर खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार चारो कारोबारियो की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण भातुकुरा निवासी नकुल कुमार, विकास कुमार, तथा भलुवा गांव निवासी रूपेश कुमार, व मनीगढ़ी निवासी मनदेव कुमार, के रूप मे हुई है ।इस संबंध मे थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार दोनों ही कांडों के आठों अभियुक्त के खिलाफ मद्य उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें