Jamtara News: नाला, जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी

ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा): 

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन झारखंड सरकार के तत्वाधान में रविवार को नाला प्रखंड अंतर्गत जमड़ेहि क्लस्टर के जे आर पी बबली यादव के द्वारा घर घर जाकर लोगो को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जनकरी दिया गया। जे आर पी बबली यादव ने लोगो से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत यदि 18 से 55 साल तक  किसी भी व्यक्ति की किसी कारणवश  मृत्यु हो जाती है तो उसके नमिनी को दो लाख रुपए की इंसोरेंस मिलता है,साथ ही साथ यदि दुर्भाग्यवश  दुर्घटना से कोई लाभुक अपंग हो जाता है, तो उनका भी 1 लाख रुपए की इंसोरेंस होगा जिसके लिए हमारे बैंक खाते से साल में मात्र एक बार 330₹ कटौती की जाएगी।बबली यादव ने लोगो को जागरूक करते हुए सरकार की पी एम एस जे वाई के तहत 12 ₹ वाला लाइफ इंसोरेंस का भी जानकारी दिया गया।बबली यादव ने सभी लोगो को पी एम जे जे वाई तथा एम एस जे वाई दोनों प्रकार के योजना से जुड़ने की अपील की ।

   राजकिशोर यादव, ग्राम समाचार बंदरडीहा (फतेहपुर). 


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें