Godda News: वार्ड पार्षद कमली मुर्मू को उपायुक्त ने दिया प्रशस्ति पत्र




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत गंगटा संथाली टोला में कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। उपायुक्त ने लोगों को कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा कोविड-19 में आम जनता को वैक्सीन के लिए जागरूक करने के लिए गंगटा संथाली टोला की वार्ड पार्षद कमली मुर्मू को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। उपायुक्त ने गंगटा संथाली टोला के लोगों को कोविड टीकाकरण के संबंध में कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, डीआरसीएचओ डॉ0 मंटु टेकरीवाल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें