ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 26.06.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। गोड्डा जिले के मत्स्य कृषकों, लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न कंपोनेन्ट के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला स्तरीय समिति के द्वारा स्वीकृति दी गई। जिसमें नए रियरिंग तालाबों का निर्माण 08 लाभुकों को अनुमोदन दिया गया। 50 टैंक वाले बायोफ्लॉक अधिष्ठापन हेतु 02 लाभुक, 25 टैंक वाले बायोफ्लॉक अधिष्ठापन हेतु 01 लाभुक, 07 टैंक वाले बायोफ्लॉक अधिष्ठापन हेतु 01 लाभुकों का चयन किया गया। साथ ही साथ केज अधिष्ठापन, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, लघु फिश फीड मील में स्वीकृति प्रदान की गई।ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा उक्त बैठक में मत्स्य पदाधिकारी को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, नाबार्ड, जल छाजन के बेनिफिशियरी को भी सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया ताकि उन्हें भी इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, जिला मत्स्य पदाधिकारी मरियम मुर्मू, जिला कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार सिन्हा सहित संबंधित कर्मी मौजूद थे।
Godda News: उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक की
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 26.06.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। गोड्डा जिले के मत्स्य कृषकों, लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न कंपोनेन्ट के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला स्तरीय समिति के द्वारा स्वीकृति दी गई। जिसमें नए रियरिंग तालाबों का निर्माण 08 लाभुकों को अनुमोदन दिया गया। 50 टैंक वाले बायोफ्लॉक अधिष्ठापन हेतु 02 लाभुक, 25 टैंक वाले बायोफ्लॉक अधिष्ठापन हेतु 01 लाभुक, 07 टैंक वाले बायोफ्लॉक अधिष्ठापन हेतु 01 लाभुकों का चयन किया गया। साथ ही साथ केज अधिष्ठापन, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, लघु फिश फीड मील में स्वीकृति प्रदान की गई।ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा उक्त बैठक में मत्स्य पदाधिकारी को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, नाबार्ड, जल छाजन के बेनिफिशियरी को भी सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया ताकि उन्हें भी इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, जिला मत्स्य पदाधिकारी मरियम मुर्मू, जिला कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार सिन्हा सहित संबंधित कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें