Rewari News : पूर्व राजयपाल जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर कांग्रेस समेत प्रदेश में शोक की लहर



जगन्नाथ पहाडिया, पूर्व राज्यपाल, हरियाणा के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर काग्रेस के सभी कार्यकताओं व बुद्धिजीविओं में शोक की लहर दोड गई। श्री पहाडिया गांधीवादी विचारधारा के ईमानदार व सुलझे हुए प्रशासनिक, राजनैतिज्ञ रह चुके हैं। आजाद भारत में मात्र 25 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र के सांसद (1957-62) रहने का गौरव प्राप्त हुआ श्री पहाडिया जी का जन्म दलित व शोषित परिवार में 15 जनवरी 1932 में राजस्थान के भरतपुर जिले के भुशावर गांव मे हुआ। उस समय उँची से उँची शिक्षा प्राप्त करना पूरे समान के लिए प्रेरणा का विषय रहा है। श्री पहाडिया जी, राजस्थान प्रदेश के तीन बार मुख्यमन्त्री रहे. तथा पांच बार सांसद तथा एक बार केन्द्रीय मन्त्री भी रहे। उनके लंबे राजनैतिक व प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उन्हे 1989 में बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया तथा हरियाणा में (2009-2014) तक राज्यपाल रहे। गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा हरियाणा के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रहते हुए प्रदेश में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जीन्द में, चौधरी बन्सी लाल विश्वविदयालय भिवानी में और लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविदयालय (लुआसा) हिसार में तथा रेवाडी में इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रेवाडी जिले में अनकों महत्वपूर्ण कार्यों के साथ साथ बावल शहर में राष्ट्रीय स्तर का बाल ग्रांउड तैयार करवाने में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। रेवाडी जिले की अनेक अंबेडकर सभाओं में पुस्तकालयों के लिए भी बराबर योगदान भी विरगरणिय है। ऐसे व्यक्ति के हम सब के बीच में से चले जाने पर उनकी अग्रिम सेवाओं से कांग्रेस पार्टी व समाज वंचित रह गया। फिर भी उनके आदर्श हमें सदा उनके सदकार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उनका अल्पकाल की बीमारी के दौरान गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज निधन हो गया। वे लगभग 90 वर्ष के थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र, तीन पुत्रीयां व पौत्रों को छोडकर चले गए। हम सभी ऐसे महान व्यक्तित्व को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ऐसे दुखद अवसर पर रेवाडी जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिनमे कैप्टन अजय सिंह यादव (पूर्व मन्त्री हरियाणा), रेवाडी से विधायक चिरंजीव राव, हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री डा0 एम0 एल0 रंगा समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों जिनमें श्री नरेश शर्मा, चौधरी सुमेर सिंह जेलदार, चौधरी सुभाष नंबरदार (बावल), चौधरी मांगे राम पनवाड बावल, श्री चेतराम रेवाडिया बावल व डा0 रामफल यादव रेवाडी, चन्द्र कला टेकारिया रेवाडी समेत सभी कार्यकर्ताओं में शोक पूर्ण श्रंद्वांजली अर्पित कर उनको नमन किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें