Pakur News: पाकुड़ के हज़रत दुबई क़े शेख़ के साथ अदा की ईद की नमाज
ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले से मोहम्मद हजरत अली डेढ़ महीने पहले अपने चार साथियों के साथ दुबई के अजमान इलाके में रोजगार के तलाश में गए । सभी ने वहीं रोजा रखते हुए आज दुबई में सुबह 5:55 बजे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सबों ने मिलकर लगभग लंबी जमात 500 के लगभग लोगों के बीच ईद की नमाज़ अदा की और पूरी दुनिया के लिए और खासकर अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए दुआ किया। अपने हिंदुस्तान वासियों के इस कोरोना महामारी से बचने के लिए विशेष दुआ किया । वहीं इमाम साहब ने पूरी दुनिया के इंसानियत के लिए दुआ की और इस बैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए अल्लाह से सबों ने हाथ उठा कर दुआ माँगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें