Godda News: कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टोर रूम पर की गई कार्रवाई





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार 8 मई को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-3 के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शहर के मेडिकल दुकानदारों व कपड़ा दुकानों पर छापेमारी की गयी। इस छापेमारी अभियान के दौरान कई दुकानों को सील किया गया वहीं दर्जन भर से अधिक दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मेडिकल दुकानदार दवाई और मेडिकल टूल्स की कालाबाजारी कर रहे हैं। एक हजार रूपये के ऑक्सीमीटर को ढाई से तीन हजार में बेच रहे हैं। वहीं कुछ दवाइयों की भी कालाबाजारी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर राज मेडिकल और शिवशक्ति मेडिकल को सील कर दिया गया, वहीं पार्वती मेडिकल को चेतावनी दी गयी। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी मेडिकल टूल्स बिना चालान के नहीं बेचेंगे साथ ही कोविड के दवाइयों व अन्य टूल्स के खरीद बिक्री का पूरा ब्योरा देंगे। बताते चलें कि पथरगामा के विजय शाह की दुकान पथरगामा मेडिकल में भी अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने छापामारी की थी|

सौजन्य अमन राज:-


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें