New Delhi News: दिल्ली के श्मशान घाट में लकड़ियां खत्म/ लोगों को करना पड़ रहा है इंतजार



ग्राम समाचार, नई दिल्ली, ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है| श्मशानों में लंबी लाइन है और कब्रिस्तान फुल हैं| शुक्रवार दोपहर को गीता कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर लंबी लाइन देखने को मिली| यहां 29 लाशें जलाने की व्यवस्था है, लेकिन कोरोना काल में यहां दो गुना से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है|इस नॉन कोविड घाट में अब लाशों को वापस भेजा जा रहा है| श्मशान घाट के केयरटेकर संजय कुमार के मुताबिक, जितनी बॉडी अंदर आ चुकी है, सिर्फ उनके लिए ही लकड़ी थोड़ी बहुत बची है| शमशान घाट के गेट को बंद कर दिया गया है और जिनती भी बॉडी यहां आ रही है, उनको वापस भेजा जा रहा है|संजय कुमार का कहना है कि यहां सुबह 5:30 बजे से ही शवों का तांता लगना शुरू हो जाता है, जो शाम तक चलता है, ऐसे में लिमिट से ज्यादा बॉडीज का अंतिम संस्कार यहां किया जा रहा है| कल एमसीडी द्वारा 9 नई चिताओं की व्यवस्था इस श्मशान घाट में की गई है| यमुना किनारे बने इस घाट पर यमुना के पास भी लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है|गौरतलब है कि दिल्ली के कई बड़े क्रीमेशन ग्राउंड जैसे निगमबोध घाट, लोधी कॉलोनी, गाजीपुर पर इस समय कोविड-19 मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जिसके चलते नॉन कोविड घाटों पर प्रेशर ज्यादा पड़ रहा है।

शशि कुमार:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें