ग्राम समाचार, मधेपुरा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने मधेपुरा स्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन कार्यलय पर प्रेस वार्ता कर कहा कि देश की जो वर्तमान हालात है इस कोरोना काल में वो काफी चिंताजनक है, और सरकार इस विकट परिस्थितियों में जनता की कोई मदद नही कर पा रही है जो घोर निंदनीय है। बीते दिनों जब तीन-तीन जिलापदाधिकारी के मोनिटरिंग-मदद-व पैरवी से एक सच्चे समाज सेवक आयज अहमद की जान नही बच पाई इस मधेपुरा में जो काफी शर्मनाक है|ओर तो ओर अयाज अहमद के परिजनों के द्वारा कई बार फोन करने के बाद जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक ने एक बार फोन उठाकर सिर्फ यह कहा गया कि इतना पैरवी क्यों करवा रहे हो में इस भ्रष्ट अधीक्षक को कह देना चाहता हूँ कि यह मधेपुरा है रोम पोप का मधेपुरा गोप का यह मधेपुरा अच्छे-अच्छे नेताओं, पदाधिकारियो को सबक सिखा चुकी है|अगर समय रहते आप अपने आप को जनता के प्रति समर्पित नही होंगे तो आपको मेरी ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन बहुत जल्द सबक सिखाने मेडिकल कॉलेज में लोकतंत्र में व्यक्ति की आज़ादी ओर लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखा देगी|आज की विकट हालात में राज्य सरकार का जो रवैया है काफी नाराज करने वाली रवैये है में भारत सरकार वो राज्य सरकार से मांग करता हूं कि आप अविलंब स्वास्थ्य वेवस्था को दुरुस्त कीजिये अन्यथा में ओर हमारी यूनियन अब लाशों को नही देख सकती है हमलोग कोरोना को भूल जाएंगे और आपके सभी कार्यालय पर तालाबंदी ओर धरना देना शुरू कर दंगे|अविलंब सभी मंत्रियों-सांसदों व विधायक को कहा जाय कि वो अपनी जान को बचाते हुए कोरोना के बचाव के सभी को ध्यान में रखते हुए जनता की सेवा में लग जाये -और लगातार अस्पताल-सभी प्रकार के गरीब जनता की जरूरत को पूरा करने के लिए खुद से मोनिटरिंग करें|मन विचलित है फिर भी बहुत लोगों का मदद फोन पर कर रहा हूँ जहाँ बन पा रहा है खाशकर कोशी-सीमाँचल के लोगों का तो इलाज भी नही हो पा रहा है जो काफी दुखद है --मधेपुरा मेडिकल कॉलेजों में किसी प्रकार के दिक्कत आने पर में सभी से आग्रह करता हूं कि आप मेरे मोबाइल नं 9570944522,07988012271 पर संपर्क करके सहायता ले सकते हैं हम आपके मदद में चौबीस घंटे तैयार हूं|में आप सभी आम नागरिक से भी आग्रह करता हूं कि आप मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार साथियों को इस विकट परिस्तिथियों में सम्मान दे और उनको मदद करे क्योंकि ये लोग अपनी जान की बाजी लगाकर इस कोरोना काल में भी काम कर रहे हैं|
Madhepura News: कोरोना काल में देश की स्थिति चिंताजनक- ई० मुरारी-
ग्राम समाचार, मधेपुरा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने मधेपुरा स्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन कार्यलय पर प्रेस वार्ता कर कहा कि देश की जो वर्तमान हालात है इस कोरोना काल में वो काफी चिंताजनक है, और सरकार इस विकट परिस्थितियों में जनता की कोई मदद नही कर पा रही है जो घोर निंदनीय है। बीते दिनों जब तीन-तीन जिलापदाधिकारी के मोनिटरिंग-मदद-व पैरवी से एक सच्चे समाज सेवक आयज अहमद की जान नही बच पाई इस मधेपुरा में जो काफी शर्मनाक है|ओर तो ओर अयाज अहमद के परिजनों के द्वारा कई बार फोन करने के बाद जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक ने एक बार फोन उठाकर सिर्फ यह कहा गया कि इतना पैरवी क्यों करवा रहे हो में इस भ्रष्ट अधीक्षक को कह देना चाहता हूँ कि यह मधेपुरा है रोम पोप का मधेपुरा गोप का यह मधेपुरा अच्छे-अच्छे नेताओं, पदाधिकारियो को सबक सिखा चुकी है|अगर समय रहते आप अपने आप को जनता के प्रति समर्पित नही होंगे तो आपको मेरी ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन बहुत जल्द सबक सिखाने मेडिकल कॉलेज में लोकतंत्र में व्यक्ति की आज़ादी ओर लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखा देगी|आज की विकट हालात में राज्य सरकार का जो रवैया है काफी नाराज करने वाली रवैये है में भारत सरकार वो राज्य सरकार से मांग करता हूं कि आप अविलंब स्वास्थ्य वेवस्था को दुरुस्त कीजिये अन्यथा में ओर हमारी यूनियन अब लाशों को नही देख सकती है हमलोग कोरोना को भूल जाएंगे और आपके सभी कार्यालय पर तालाबंदी ओर धरना देना शुरू कर दंगे|अविलंब सभी मंत्रियों-सांसदों व विधायक को कहा जाय कि वो अपनी जान को बचाते हुए कोरोना के बचाव के सभी को ध्यान में रखते हुए जनता की सेवा में लग जाये -और लगातार अस्पताल-सभी प्रकार के गरीब जनता की जरूरत को पूरा करने के लिए खुद से मोनिटरिंग करें|मन विचलित है फिर भी बहुत लोगों का मदद फोन पर कर रहा हूँ जहाँ बन पा रहा है खाशकर कोशी-सीमाँचल के लोगों का तो इलाज भी नही हो पा रहा है जो काफी दुखद है --मधेपुरा मेडिकल कॉलेजों में किसी प्रकार के दिक्कत आने पर में सभी से आग्रह करता हूं कि आप मेरे मोबाइल नं 9570944522,07988012271 पर संपर्क करके सहायता ले सकते हैं हम आपके मदद में चौबीस घंटे तैयार हूं|में आप सभी आम नागरिक से भी आग्रह करता हूं कि आप मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार साथियों को इस विकट परिस्तिथियों में सम्मान दे और उनको मदद करे क्योंकि ये लोग अपनी जान की बाजी लगाकर इस कोरोना काल में भी काम कर रहे हैं|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें