Godda News: निजी अस्पतालों में इलाज और एंबुलेंस का शुल्क निर्धारित किया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए विचार विमर्श किया गया। जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं जिले में इन्हीं प्रयासों के तहत जिले के निजी अस्पतालो में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है जिसके लिए आज उपायुक्त के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के उपचार के लिए सभी निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक किया गया बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में निजी अस्पताल संचालकों के द्वारा अपने-अपने अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, डॉक्टर, नर्स सहित अन्य सुविधा की सूची के माध्यम से जिला प्रशासन को जानकारी प्रदान की गई। उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार निजी अस्पताल में इलाज हेतु शुल्क निर्धारित किया गया है। निजी अस्पताल संचालक निर्धारित शुल्क लें अन्यथा उनके लाइसेंस को रद्द करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में कोरोना के मरीजों के बढ़ते हुए स्थिति को देखते हुए सीमित संसाधनों के साथ मरीजों की बेहतर सुविधा कैसे सुनिश्चित की जाए जिसको लेकर उपायुक्त ने बताया कि मरीज़ों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं हमें और भी सतर्क रहने की जरूरत है साथ ही निजी अस्पतालों से कहा कि वे कोरोना मरीजों को यह भी बताएं कि सभी दवाएं सभी के लिए जरूरी है। सतर्कता के हिसाब से कौन सी दवा बेहतर है जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी जानकारी सिविल सर्जन गोड्डा के माध्यम से दी गई।उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जिले के सभी कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए इसके लिए उनके द्वारा निजी अस्पतालों के संचालकों को अपने संसाधनों को बढ़ाने के निदेश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी अस्पतालों में ना हो जिसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गोड्डा जिला में ऑक्सीजन बैंक के अलावे महागामा में भी ऑक्सीजन उपबैंक खोला जाएगा ।जो जल्द ही क्रियाशील हो जाएगा जिससे वहां के अस्पतालों में तेजी से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी।उपायुक्त ने कहा कि निजी अस्पताल आपदा की इस घड़ी में मानवता का परिचय दें और सरकार द्वारा निर्धारित दर से मरीजों के इलाज का बिल भी दें ऐसा ना होने पर नियम संगत कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने अस्पतालों को मानव बल बढ़ाने के सुझाव दिए ताकि कोरोना के मरीजों की देखभाल ससमय की जा सके। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ,सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार सिंह विकास शाखा प्रभारी मोहम्मद एजाज आलम, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा, अंचलाधिकारी गोड्डा, प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों सहित अन्य मौजूद थे।




Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें