ग्राम समाचार, पथरगामा:- पथरगामा के लखन पहाड़ी पंचायत अंतर्गत जोगी चक गांव में ज्ञानदेव कुंवर और प्रभाकर सिंह के घर के बगल में रखें पुआल के दो टाल में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 50,000 अंटिया पुआल जलकर खाक हो गया| गृहस्वामी के मुताबिक अब पालतू पशुओं को खिलाने के लिए उनके पास पुआल नहीं बचा है|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें