Pakur News: पर्व त्यौहार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तो जाएंगे जेल: एसपी


ग्राम समाचार,पाकुड़।  पर्व - त्योहार होली  उत्सव के  मद्दे नजर  पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से अलर्ट और सजग है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने कहां है कि जब  कभी पर्व त्यौहार सामने आते हैं तो सोशल मीडिया पर या अन्य माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किए जाते हैं।  पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया के सभी ग्रुप एडमिन, ग्रुप  एवं  अन्य सदस्यों से स्पष्ट कहां है कि त्योहारों एव  होली उत्सव के मौके पर कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे कि आपसी सौहार्द्र बिगड़े, शांति व्यवस्था भंग हो । उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग अपने - अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में अपने अपने मित्र सगे संबधी आदि सदस्य से अनुरोध करें कि वह किसी भी सर्त पर  सांप्रदायिक या  आपत्तिजनक पोस्ट ना करें। यदि इस प्रकार की कहीं से कोई आपत्तिजनक बात आती है कि इसकी  प्रशासनिक पुष्टि करना सुनिश्चित करेंगे। आमजन किसी भी प्रकार से अफवाह पर ध्यान ना दें जिला प्रशासन इसके लिए तत्पर है ।आपत्तिजनक टिप्पणी करना या समाज में अशांति फैलाना दंडनीय अपराध है। दोषी व्यक्तियों को जेल हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विगत वर्षों सोशल मीडिया ग्रुप में असामाजिक तत्वों द्वारा  अभद्र टिप्पणी किए जाने के कारण उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा चुकी है  अतः उन्होंने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी ऐसा कार्य पर्व त्यौहार आदि के मौके में ना करें जिससे कि समाज के आपसी सामंजस्य सौहाद्र  शांति व्यवस्था भंग हो ।ऐसा किए जाने पर पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी ।उन्होंने इसकी सूचना सभी पुलिस निरीक्षक सभी थाना मैं  भेज दी है.

ग्राम समाचार, पाकुड़। राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें