Pakur News: जिले भर में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन नम आंखों से किया गया


ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को मां सरस्वती की विदाई नम आंखों से दी गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी मां सरस्वती की विसर्जन किया गया। वहीं बात करे तो पाकुड़ शहर के आईसीएस कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक व छात्रों सहित मां सरस्वती कि प्रतिमा का विसर्जन किया गया। छात्रों ने नारा भी लगाया, बिना पानी की जाय, आस्से बोछोर अबार होबे, सरस्वती माय कि जाय के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा ज्ञान के देवी की विदाई बेला मे छात्रों की आंखे नम सी गई थी। छात्र कुमारी स्नेहा ने कहा कि हमलोग तो साल मे एक बार प्रतिमा व कलश स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते है। पर सभी छात्र मित्र इस बात को भी नहीं भूले की मां साल मे एक बार यह देखने आती है की हमारी दी हुई ज्ञान को कितना याद रखा है हम सभी को पढ़ाई के छेत्र में आगे बढ़ते रहना रहिए । और मां सरस्वती कि दी हुई ज्ञान को हमेशा याद रखना चाहिए। वहीं अन्य छात्रों ने कहा की हमे आगे बढ़ने के लिए ज्ञान की आवश्यकता होती है इसके लिए हमें किसी अच्छे शिक्षण संस्थान की तलाश होती है आईसीएस कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान सिर्फ कम्प्यूटर की शिक्षा ही नहीं बल्कि हमे आगे कैसे बढ़ना है, जीवन मे किन किन चुनौतियों का सामना करना है। इसके लिए हमारे संस्था के शिक्षक हमारा मार्गदर्शन करते है वहीं कई जगहों पर गजे बजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मौके पर निदेशक जयदेव कुमार, शिक्षक जहांगीर अंसारी, शिक्षिका तरान्नुम खातून सहित छात्र प्रदीप मिश्रा, दुर्गा रविदास, रूपसा मंडल, आकाश कुमार, सूरज, सिउली, सुमैया आदि उपस्थित थे।

ग्राम समाचार,पाकुड़। राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें