Godda News: विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार दिनांक 06 फरवरी, 2021 दिन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोड्डा एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से स्थानीय नगर भवन गोड्डा सहित जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ एक ही दिन विधिक सेवा -सह- सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन किया गया। स्थानीय नगर भवन गोड्डा के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डालसा गोड्डा के चेयरमैन सत्य प्रकाश सिन्हा, डालसा के वाइस चेयरमैन सह उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, डालसा के सचिव संजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कालानाथ, एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। डालसा के सचिव ने जिले से आए लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ विभिन्न स्टालों के माध्यम से आप जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से आपके आए आवेदनो (यथा:- प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजन ) को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संग्रह कर संबंधित विभागों को भेजा जाता है ताकि आपके आवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र हो सके। उन्होंने बताया कि यह शिविर 8 योजनाएं- मानवता, कर्तव्य, श्रमेंववंदते, तृप्ति, निरोगीभव: आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति के विषय पर केंद्रित है। कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जो स्टॉल लगाए गए हैं वहां पर आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाए एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि यहां पर तीनों विभाग (यथा:- ज्यूडिशरी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन) मौजूद है। आपके द्वारा जो भी समस्याएं हैं आप अपनी समस्याओं को यहां पर रख सकते हैं उनका निराकरण किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित विषयों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अनुरोध किया गया कि आप साइबर क्राइम के झांसे में ना आए, पासवर्ड एवं अन्य बैंक डिटेल की जानकारी किसी से भी साझा ना करें। कार्यक्रम में उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा जिले से आए हुए अपने संवोधन में उपस्थित लोगों को न्यायिक सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। महोदय ने बताया कि झालसा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोड्डा एवं जिला प्रशासन के द्वारा जिला प्रशासन एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों में एवं सरकारी विभागों के द्वारा उक्त शिविरों का आयोजन किया गया है। उक्त शिविरों के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों का निबंधन एवं उक्त योजना अंतर्गत लाभुकों को मिलने वाले लाभ एवं वस्तुओं का उक्त शिविर में ही वितरण कर अधिक लोगों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य है। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक शनिवार को जिले के सभी प्रखंड़़ो के सभी पंचायतों में जनता दरबार का आयोजन होता है आप सभी अपने अपने पंचायत के अंतर्गत जनता दरबार में जाएं एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ प्राप्त करें। डालसा गोड्डा के चेयरमैन सत्य प्रकाश सिन्हा ने अपने संबोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में जानकारी दी एवं उपस्थित सभी लोगों से कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपके अधिकारों को पहुंचाने का एक माध्यम है, वह अधिकार आपको मिले उनकी जानकारी आपको जिला प्रशासन के माध्यम से दी जा रही है आप उनका लाभ प्राप्त करें।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों/योजनाओं (यथा:- जिला समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, JSLPS, कृषि विभाग, श्रम विभाग, कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, केसीसी लोन आदि) के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया एवं इनके अंतर्गत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा चंदन कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर की गई।  मौके पर जिस जिस विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था वह निम्न प्रकार है-  शिक्षा विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गोड्डा, एवं अन्य बैंक, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, आपदा प्रबंधन विभाग, नियोजन विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग एवं आदि। इन सभी स्टॉलों का निरीक्षण डालसा गोड्डा के चेयरमैन श्री सत्य प्रकाश सिन्हा , डालसा के वाइस चेयरमैन सह उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, डालसा के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा किया गया एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में निम्न विषयों पर जानकारी दी गयी एवं लोगों को जागरूक किया गया:-

●बाल विवाह उन्मूलन 

●बाल हिंसा एवं बाल दुर्व्यवहार 

●बाल श्रम/ बाल मजदूरी

●बाल तस्करी

●बाल अधिकार

●पालना योजना- परित्यक्त शिशुओं के संरक्षण हेतु

●स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना

●एडॉप्शन/ दत्तक ग्रहण

●किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो अधिनियम आदि।

मौके पर जिला भू -अर्जन पदाधिकारी कुमुदिनी टुडू, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू, एलडीएम गोड्डा संजय नारायण, CDPO भारती सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें