Bounsi News: बौंसी बाजार में सड़क सुरक्षा माह को लेकर लोगों को किया गया जागरूक, निकाली गई दौड़

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। 

सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में व्यवसायियों और आम लोगों ने सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। थाना मोड़ स्थित राजवीर मंदार इन होटल के पास से दौड़ आरंभ हुई जो रेफरल अस्पताल तक पहुंचकर समाप्त हुई। आगे-आगे पुलिस के गश्ती वाहन पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पोस्टर लगाया गया था। जबकि उसके ठीक पीछे अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, वीडियो पंकज कुमार, इंस्पेक्टर 

गोपाल कुमार सिंह, व्यवसाई संघ अध्यक्ष राजू सिंह, आसरा इंटरनेशनल के अध्यक्ष देवासी पांडे, निप्पू झा सहित 4 दर्जन से ज्यादा लोग चल रहे थे। सीओ ने कहा कि, जागरूकता और सावधानी से ही सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि, हमारे देश में जितना सड़क हादसा होता है, दूसरे किसी देश में नहीं होता। वीडियो ने कहा कि, देश में सड़क हादसे को कम करने के लिए कई नियम और कानून हैं। सरकार ने सड़क दुर्घटना से हो रही मौत को गंभीरता से लेते हुए यातायात नियमों की काफी सख्त किया है। ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए भी कुछ कड़े नियम बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि, वाहन चलाते समय लोग अपने वाहनों के कागजात को साथ में रखना चाहिए। नहीं तो दिक्कतों का 

सामना करना पड़ता है। रेफरल अस्पताल के मेडिकल टीम की एंबुलेंस को साथ अभियान में लगाया गया था। ताकि बीमार और चोट लगे हुए हो ऐसे लोगों का समुचित इलाज किया जा सके। जबकि अस्पताल के प्रभारी संजीव कुमार और डॉ उत्तम कुमार मौजूद थे। मौके पर आम लोगों के साथ साथ खास लोग जागरूकता अभियान में शरीक हुए मुख्य रूप से जदयू के उमेश यादव, बीसीओ अरुण कुमार, पैक्स अध्यक्ष निर्मल यादव, मुकेश भुवानिया, शिक्षक अशोक कुमार, पूर्व पार्षद पप्पू पंडित, पिंटू यादव, मंटू सिंह, इंडियन गैस एजेंसी के संचालक संजीव कुमार साह, लायंस क्लब के धनंजय साह, गोविंदा, शशी भगत, मंटू साह, विनोद पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें