ग्राम समाचार, पथरगामाः- इन दिनों पथरगामा में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बिल्कुल हाशिए पर चला गया है।ऐसा लग रहा है जैसे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का देखरेख करने वाला कोई है ही नहीं।पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लगातार अनियमित रही है।प्रत्येक घंटा आधा घंटा के अंतराल पर बिजली का गुल होना बिल्कुल आम बात हो गया है।आज बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है।आज सुबह से ही आधा घंटा भी बिजली टिक नहीं पा रही है।इस बारे में पावर सब स्टेशन से पूछे जाने पर कई प्रकार के हास्यास्पद उत्तर दिए दिए गए जिसमें पावर ग्रिड से पावर कम मिलने की बात भी शामिल थी।पावर ग्रिड वरीय प्रबंधक राम उचित प्रसाद सिंह से पूछे जाने पर 5 मेगावाट विद्युत देने की बात बताई गई।ऐसे में आधा घंटा भी बिजली का नहीं टिकने का कारण पावर कम मिलने की बात को गलत बयानी करार देने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें