जिला युवा संसद 2020 विमर्श प्रतियोगिता का विषय है -1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा में परिवर्तन लाएगी।2. उन्नत भारत अभियान:समुदाय की शक्तियों को बढ़ावा देना और उनके उत्थान के लिए प्रद्योगिकी का उपयोग करना।3. नए परिदृश्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाना। 4.शून्य बजट वाली प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान।
इस कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रयत्नशील एन एस एस जिला नोडल अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि जो छात्र छात्रा प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे उनसे संपर्क कर अपना पंजीयन करवा लें।28 व 29 दिसंबर को भाषण प्रतियोगिता04 मिनट की होगी ।संथाल परगना के छः जिलों की प्रतियोगिता29 दिसंबर को होगी।जिले के सभी डिग्री स्तर के महाविद्यालय व 18 से 25 वर्ष के आयु के अच्छे वक्ता भाग ले सकते हैं। यह निःशुल्क व्यवस्था है।जिले में 200 से अधिक प्रतिभावान प्रतिभगी भाग ले सकते हैं।इसके लिए जिला स्तर पर एक आयोजन व चयन समिति का भी गठन किया जा रहा है जिसमें सांसद,विधायक,प्रख्यात शिक्षाविद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकार व प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें