भाजपा सैक्टर 20 कार्यालय पर भाजपा नगर परिषद संकल्प पत्र समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति संयोजक सतीश खोला ने की । बैठक में समिति सदस्य रत्नेश बंसल, वंदना पोपली, अमित यादव, रामदत्त भारद्वाज, सुनील ग्रोवर शामिल रहे । बैठक में तय हुआ कि भाजपा अपने चुनावी संकल्प पत्र में सभी रेवाड़ी के सर्वसाधारण नागरिकों, समाज के सभी वर्गों उनके प्रतिनिधियों के द्वारा ,सभी व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों से, जिला बार एसोसिएशन से सभी सैक्टरों के RWA के द्वारा शहरों में चल रहे अन्य सभी प्रतिष्ठानों के सुझाव शामिल करेंगी । इसके लिए सभीसमिति के सदस्यों की जिम्मेदारी तय की गई है । पार्टी अपने सभी पुराने व वरिष्ठ साधारण व सक्रिय कार्यकर्ताओं , सभी जिला व मंडल के पदाधिकारियों के तथा सभी जन प्रतिनिधियों के सुझाव भी शामिल करेगी। इसके लिए ईमेल bjprewari@gmail. com फ़ोन सतीश खोला 9416067764 वंदना पोपली 7082654004 रत्नेश बंसल 9416287700 सुनील मूसेपुर 9312600238 रामदत्त भारद्वाज 9416714277 सुनील ग्रोवर 9466661111 अमित यादव 9254035300 जारी किए है । सभी समिति सदस्य व्यक्तिगत रूप से भी सभी संगठनों से भी मिलेंगे तथा सभी सुझाव 12.12.2020 सांय 5 बजे तक दिए जा सकते है ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें