रेवाड़ी, 22 दिसम्बर। जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु कक्षा छठी के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 29 दिसंबर तथा कक्षा नौवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 31 दिसंबर 2020 किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य ललित कालडा ने बताया कि जो भी विद्यार्थी जिले के किसी भी स्कूल में कक्षा पांचवीं अथवा कक्षा आठवीं में पढ रहे है और वे अब तक अपना फार्म नहीं भर पाए है तो वे अपनी फोटो लेकर किसी भी कार्य दिवस में अपने अभिभावक के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के कार्यालय में पहुंचकर अपना फार्म ऑनलाइन भरवा सकते है। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय आने में असमर्थ हो तो वह अपने नजदीकी साइबर कैफे अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कक्षा छठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी 2021 को रेवाडी जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : जेएनवी में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 दिसंबर
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें