ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सौजन्य से पोड़ैयाहाट प्रखंड के केलाबाड़ी ग्राम में कृषक- वैज्ञानिक अन्तर्मिलन कार्यक्रम, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्यान वैज्ञानिक डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया ने किसानों को साफ-सफाई अपनाने का मूलमंत्र दिया। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस-पास, पर्यावरण, तालाब, नदी, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई करते हैं। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से कपड़े पहनना चाहिये। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है। उन्होंने किसानों को आलू की फसल को पाला से बचाने के लिए सिंचाई करने की सलाह दी। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने किसानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अमरूद का पौधारोपण कराया। पौधा सुरक्षा वैज्ञानिक डाॅ0 सूर्यभूषण ने किसानों की अरहर की फसल में फली छेदक एवं फल मक्खी के नियंत्रण हेतु जैविक तथा रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करवाया। सभी किसानों को अमरूद को पौधा, जैविक कीटनाशी का वितरित किया गया। कार्यक्रम में सुशीला देवी, अनीता किस्कू, पकू सोरेन, मुनि टुडू, सरदार हांसदा, रामलाल टुडू, सोकल बेसरा आदि महिला-पुरूष किसान सम्मिलित हुए।
Godda News: केलाबाड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सौजन्य से पोड़ैयाहाट प्रखंड के केलाबाड़ी ग्राम में कृषक- वैज्ञानिक अन्तर्मिलन कार्यक्रम, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्यान वैज्ञानिक डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया ने किसानों को साफ-सफाई अपनाने का मूलमंत्र दिया। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस-पास, पर्यावरण, तालाब, नदी, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई करते हैं। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से कपड़े पहनना चाहिये। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है। उन्होंने किसानों को आलू की फसल को पाला से बचाने के लिए सिंचाई करने की सलाह दी। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने किसानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अमरूद का पौधारोपण कराया। पौधा सुरक्षा वैज्ञानिक डाॅ0 सूर्यभूषण ने किसानों की अरहर की फसल में फली छेदक एवं फल मक्खी के नियंत्रण हेतु जैविक तथा रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करवाया। सभी किसानों को अमरूद को पौधा, जैविक कीटनाशी का वितरित किया गया। कार्यक्रम में सुशीला देवी, अनीता किस्कू, पकू सोरेन, मुनि टुडू, सरदार हांसदा, रामलाल टुडू, सोकल बेसरा आदि महिला-पुरूष किसान सम्मिलित हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें