ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला नियोजन पदाधिकारी गोड्डा देव कुमार के अनुसार आगामी 5 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय बोआरीजोर* में सिक्योरिटी गार्ड के लिए इच्छुक एवं योग्य नवयुवकों के चयन हेतु कैंप लगेगा,
इस कैंप में सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए इच्छुक नवयुवक निम्न दस्तावेज के साथ उपस्थित होंगे:-
(1) आधार कार्ड
(2) वोटर आई कार्ड
(3) शैक्षणिक प्रमाण पत्र मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन
(4) आवासीय प्रमाण पत्र
(5) जाति प्रमाण पत्र
(6) पूर्व के किसी कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र, जैसे एनसीसी या स्पोर्ट्स विजेता से संबंधित( यदि उपलब्ध हो तो)
(7) गोड्डा जिले के एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज यानि जिला नियोजन कार्यालय से निर्गत रजिस्ट्रेशन नंबर की छाया प्रति और यदि निबंधन नहीं करवाए हैं तो निर्धारित तिथि को ही निबंधन चयन स्थल पर ही कर दिया जाएगा।
वेतनमान एवं सेवा शर्तों के बारे में चयन के लिए निर्धारित तिथि को संबंधित एजेंसी के द्वारा ही बताया जाएगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें