Bhagalpur news:
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच अभियुक्त को गिरफ्तार करने में हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि ईशाकचक थाना काण्ड संख्या 154/2020 के अभियुक्त प्रेम सागर, पिता-प्रमोद हरि को गिरफ्तार किया गया है। बीते गुरुवार को ईशाकचक थानान्तर्गत लालूचक भट्टा में दीपक कुमार साह के उज्जवल मिष्ठान भंडार नामक दुकान से ग्राहक प्रेम सागर ने समान लेकर पैसा देने से मना करने के कारण आपसी विवाद में अभियुक्त प्रेम सागर के द्वारा वादी के दुकान के दिवाल पर बमबारी किया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष ईशाकचक के द्वारा दलबल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुँच कर अभियुक्त प्रेम सागर पिता-प्रमोद हरि को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उसके एक सहयोगी की गिरफ्तारी की छापामारी की जा रही हैं। एसएसपी ने बताया कि बाथ थाना काण्ड संख्या-06/2020 के प्राथमिक अभियुक्त शिवजी यादव उर्फ राजेश एवं कुमार श्याम यादब, पिता-मक्को यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बॉका जिला के शम्भुगंज थानान्तर्गत कसबा गाँव से गिरफ्तार किया है। बीते 30 जनवरी को साथ थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के क्रम में विनोदी यादव हत्या हो गयी थी। जिसमें वादी राजेश यादव (मृतक के पुत्र) के द्वारा छः लोगो को प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए बाथ थाना में मामला दर्ज कराया गया था। एसएसपी ने बताया कि मोजाहिदपुर थाना काण्ड संख्या-245/2020 के अभियुक्त मो0 अफरोज, पिता-मो० नसीमुउद्धीन और मो0 शाहरुख खान, पितां-मो० इकबाल खान को गिरफ्तार किया गया है। बीते 11 नवंबर को मोजाहिपुर थानान्तर्गत गनीचक मोहल्ले में वादी के पुत्र मो० दानिश एवं अन्य छ: अभियुक्तों के बीच आपसी मतभेद के कारण मारपीट के क्रम में अभियुक्तों के द्वारा पीड़ित मो0 दानिश को लाठी/रॉड से मारकर जख्मी करने के उपरान्त जान से मारने के इरादे से पीड़ित पर बमबारी किया गया। जख्मी युवक को परिजनों के द्वारा ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करने के उपरान्त पीड़ित के पिता द्वारा मोजाहिदपुर मामला दर्ज करवाया गया। उपरोक्त काण्ड पर आवश्यक कार्रवाई एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष-मोजाहिदपुर को निदेशित किया था। थानाध्यक्ष मोजाहिदपुर के द्वारा परम्परागत एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर लगातार छापामारी करते हुए काण्ड के अभियुक्त को मोजाहिदपुर थानान्तर्गत हुसैनपुर मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें