Bhagalpur news:डिप्टी मेयर ने वार्ड 51 में बोरिंग कार्य का किया शुभारंभ
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने गुरुवार को वार्ड 51 स्थित वारसलीगंज मोहल्लै में बोरिंग कार्य का शुभारंभ कराया। डिप्टी मेयर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान शहर के वार्ड 51 स्थित वारसलीगंज आना हुआ था। जहाँ की माताओं और बहनों ने पेयजल संकट से अवगत कराते हुए बताया था कि उन्हें काफी दूर चल कर पानी लाना पड़ता है। जिस पर मैंने उन्हें वादा किया था कि मैं चुनाव जीतूँ या हारूँ,मैं अपने स्तर से बोरिंग कराने का कार्य पूरा करूँगा। आज उस वादे को पूरा करते हुए यहाँ बोरिंग का कार्य प्रारंभ कराया जल्द ही स्थानीय माताओं और बहनों को सुलभ तरीके से पेयजल उपलब्ध हो पाएगा और उन्हें दूर चलकर पानी लाने की समस्या से स्थाई निजात मिलेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें